18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक लूटकांड में दूसरा फरारी धराया, जेल

ट्रक लूट कांड में फरार चल रहे दूसरे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लौरिया . 14 अगस्त को एनच 727 के लौरिया बगहा मार्ग में स्थित चटकल चौक के समीप से ट्रक लूट कांड में फरार चल रहे दूसरे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के वार्ड सात के हारून देवान के पुत्र अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि बेतिया गाड़ी खाली कराकर ट्रक चालक वापस यूपी जा रहा था, जहां दो व्यक्तियों द्वारा लौरिया में 42 बोरा गुटखा लादकर बगहा की ओर ले जा रहे थे. इनकी ही मिलीभगत से चटकल चौक पर चार व्यक्तियों द्वारा ट्रक को अगवा कर लिया गया और चालक को परसा मठिया चौक पर छोड़ दिया था. चालक के एफआइआर पर पुलिस ने गुटखा के साथ पूर्व में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस ट्रक लूटकांड में संलिप्त एक व्यक्ति को दारोगा चंद्रशेखर ने नरकटियागंज के शिवगंज से गिरफ्तार किया है, जिसे जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द शेष ट्रक के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस उन्हें धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें