वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में प्रतिनियुक्त फायर वाचरों की टीम को गुरुवार को वन प्रशासन द्वारा सेफ्टी कीट का वितरण किया गया. ताकि आग रक्षक कर्मियों को आग बुझाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. बताते चलें कि बदलते मौसम के कारण तेज पछुआ हवा और मौसम के बदलाव के साथ गर्मी की तपिश बढ़ने से वन क्षेत्रों में आग लग जाती है. जिससे वन्यजीव सहित वन्य संपदा को काफी नुकसान होता है. इस बाबत जानकारी देते हुए रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वन क्षेत्र में लगे आग को बुझाने में फायर वाचरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन परेशानियों को देखते हुए उन्हें वन प्रशासन द्वारा फायर कीट जिसमें हेलमेट, जूता, विशेष प्रकार का पोशाक सहित अन्य जरूरी सामान को दिया गया है. जिससे आग पर काबू पाने में उन्हें आसानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है