18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिग्री कोर्स फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा में नहीं लागू होगा ””वीएसी”” विषयों का प्रावधान

नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के साथ ही छात्र-छात्राओं को स्नातक के मुख्य विषयों के साथ ही अन्य विषयों को भी पढ़ना पड़ता था.

बेतिया. नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के साथ ही छात्र-छात्राओं को स्नातक के मुख्य विषयों के साथ ही अन्य विषयों को भी पढ़ना पड़ता था. जिसमें स्नातक के ऑनर्स के विषयों में एमजेसी के तहत विषयों का चयन करना पड़ता था इसके साथ ही एइसी और एसईसी के तहत उसके लिए सब्सिडियरी विषयों का चयन किया जाता था. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वीएसी अर्थात वैल्यू एडेड कोर्स के तहत के अनेक विषयों को जोड़ा गया था. जिसमें योग से लेकर विभिन्न ऐसे पाठ्यक्रम को जोड़ा गया था. जिससे कि बच्चे विषय की शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और सामाजिक शिक्षा को भी ग्रहण कर सकें.पहले और दूसरे सेमेस्टर में इसे लागू किया गया लेकिन अब जब तीसरे सेमेस्टर में नामांकन शुरू हुआ है तब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वैल्यू एडेड कोर्स को हटा दिया गया है.नगर के एमजेके कॉलेज और राम लखन सिंह यादव कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर में नामांकन फॉर्म भरा जा रहा है. इसके लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी जा रही है.लेकिन इस बार फॉर्म भरने के समय छात्रों को हिदायत दी गई है कि यह वैल्यू एडेड कोर्स को इसमें शामिल न करें. इसके बजाय पर ऑनर्स के एक सब्जेक्ट को शामिल करें. एमजेके कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो.(डॉ)पीके चक्रवर्ती ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार वैल्यू एडेड कोर्स को हटाकर एमजेसी में एक ओनर्स सब्जेक्ट को बढ़ा दिया है जिससे कि छात्र-छात्राओं की ऑनर्स सब्जेक्ट में जानकारी को और विस्तार दिया जा सके.इधर इसी मामले में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ) अभय कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में तीसरे सेमेस्टर का फॉर्म भरा जा रहा है इसके लिए विषय पर काउंटर बना दिया गया है. छात्र-छात्राओं को विषय से संबंधित कोई परेशानी होने पर वह अपने विभाग अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं.इसकी पूरी व्यवस्था महाविद्यालय में कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel