13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बेतिया शहीद पार्क में किया प्रतिवाद सभा

बेतिया शहीद पार्क में प्रतिवाद सभा किया गया जिसमें महागठबंधन के कई नेताओं ने शिरकत किया और कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक बाबा साहब के संविधान पर हमला है.

बेतिया. संसद में पेश वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ आज इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर चले वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बेतिया शहीद पार्क में प्रतिवाद सभा किया गया जिसमें महागठबंधन के कई नेताओं ने शिरकत किया और कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक बाबा साहब के संविधान पर हमला है. शहीद पार्क में प्रतिवाद सभा करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि हमारी पार्टी भाकपा-माले इस बिल के खिलाफ है और सड़क से लेकर सदन तक हमारी पार्टी इस बिल का विरोध कर रही है.हमारी पार्टी शुरू से ही इस बिल का खिलाफत कर रही है और हम आगे भी इस बिल का खिलाफत करेंगे. इंसाफ मंच के जिला नेता सलामत अंसारी ने कहा कि यह बिल आज मुसलमान के वक्फ के खिलाफ आया है. कल यह सिख इसाई और हिंदुओं के हिंदुओं के मठ मंदिरों के खिलाफ भी आएगा. इसलिए इस बिल का जमकर विरोध होगा. राजद नेता सादिक खान ने कहा की मुंबई के मुकेश अंबानी के बंगले को बचाने के लिए मोदी सरकार ने इस बिल को लाया क्योंकि मुकेश अंबानी कोर्ट में केस को हार चुके है. एनसीपी शरद गुट जिलाध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक इस देश के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के ऊपर हमला है देश के संविधान में देश के नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी दी है और मोदी सरकार इन तमाम संस्थाओं में अपना दखल देना चाहते हैं. भाकपा माले नेता अखलाक के कहा की भाजपा इन प्रयासों के जरिए देश के दलित पिछड़ा के साथ अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही है. भारतीय जनता पार्टी इस देश को संविधान से नहीं बल्कि मनुस्मृति के सहारे इस मुल्क को चलाना चाहते हैं इसलिए सभी विपक्षी सांसदों के सवालों को दरकिनार करते हुए यह बिल पेश किया जा रहा है. इनके अलावा असरारुल हक, आफताब अहमद,शेख मुस्ताक,शानू आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel