ठकराहा. कस्तूरबा बालिका विद्यालय के पीड़ित बच्चियों की सुरक्षा पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. इस गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. धीरे-धीरे पीड़ित बच्चियों पर आरोपी पक्ष द्वारा बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी प्रहरी तारकेश्वर तिवारी की पत्नी और दोनों बेटे एक पीड़िता के घर पहुंच कर उसका बयान बदलने का दबाव बनाते साफ तौर पर देखे जा सकते है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस बच्चियों की सुरक्षा को लेकर कितना संवेदनशील हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक आरोपी की ना तो गिरफ्तारी हुई और ना ही दबाव बनाने वाले लोगों के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई हुई है. पीड़ित बच्चियां अलग-अलग पंचायत की है. कुछ अपने घर चली गयी है तो कुछ अभी भी कस्तूरबा बालिका विद्यालय में हैं. एक पीड़िता के अनुसार आरोपी पक्ष उनके घर तक पहुंच रहे हैं और बयान बदलने का लगातार दबाव बना रहे हैं. कई पीड़ित बच्चियां डरी और सहमी हुई है. अभी भी मुख्य आरोपी तारकेश्वर तिवारी फरार हैं. जबकि बच्चियों के बयान के बाद वार्डन और शिक्षिका पर भी आपराधिक मुकदमा दर्ज हो सकते है. इसलिए इनके सिंडिकेट लगातार बच्चियों के संपर्क में बने हुए है. फिलहाल पुलिस बच्चियों पर दबाव बनाने वालों के विरुद्ध क्या कार्रवाई कर रही हैं यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है