26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आर्य समाज मंदिर रोड में नप कर्मियों के साथ जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी

आर्य समाज मंदिर रोड में सब्जी दुकान व ठेला लगा अतिक्रमण कर आवागमन में बाधक बनने वालों के विरुद्ध नगर परिषद और शिकारपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार को कार्रवाई की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नरकटियागंज. आर्य समाज मंदिर रोड में सब्जी दुकान व ठेला लगा अतिक्रमण कर आवागमन में बाधक बनने वालों के विरुद्ध नगर परिषद और शिकारपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार को कार्रवाई की. नगर परिषद के टैक्स कलेक्टर राजेश कुमार पंकज कुमार विजय वर्मा विजय राम और शिकारपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ पहुंचे और अतिक्रमणकारियों को दुकान नही लगाने की चेतावनी दी. पुलिस टीम को देख अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गयी. दुकान व ठेला लेकर इधर उधर भागने लगे. दुकानदारों को सड़क पर दुकान नही लगाने की चेतावनी दी गयी. चूंकि चैती छठ को लेकर आसपास पूजन सामग्री की कई दुकानें लगी हुई थी, इस वजह ठेला आदि जब्त करने की कार्यवाई नहीं हुई. लेकिन पुलिस और नगर परिषद के कर्मियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दूसरे दिन से यदि ठेला और अन्य रूपों में दुकान लगाकर सड़क मार्ग में बाधा पहुंचाया गया तो टीम कड़ी कार्रवाई करेगी. एसआई राजेश कुमार और दिनेश कुमार राय पुलिस कर्मियों के साथ उत्तरी छोर से मस्जिद समीप दक्षिणी छोर तक दुकानदारों को चेताया. एसआई राजेश कुमार ने बताया कि किसी भी आवागमन में व्यवधान डालने वाले नहीं बचेंगे. रास्ते की मॉनिटरिंग की जा रही है. बता दें कि बीते 21 जनवरी को भी एकाएक सदल बल उक्त रोड में पहुंची और सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी लेकिन वे नही माने. इधर दो माह बाद जब जेसीबी लेकर पुलिस व नगर परिषद की टीम पहुंची तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस व नगर परिषद प्रशासन के लिए चैलेंज बने अतिक्रमणकारी आर्य समाज मंदिर रोड में एक ओर जहां उच्च न्यायालय के आदेश की हवा उड़ रही है तो वहीं अतिक्रमणकारी नगर परिषद प्रशासन और पुलिस के लिए किसी बहुत बड़े सिरदर्द से कम नहीं है. जब भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होती है अतिक्रमण हटा लिया जाता है और पुन: उक्त सड़क पर अतिक्रमणकारी काबिज हो जाते हैं. सड़क से अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर दो दो बार आर्य सामज मंदिर रोड निवासी गणेश जायसवाल ने उच्च न्यायालय में वाद दायर किया. प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया भी गया, लेकिन पुलिस व नगर परिषद प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अतिक्रमणकारी हर बार की तरह काबिज होते गए. नगर के सबसे चौड़ी सड़क पर बीच में ही ठेला व दुकानें लगा कर एक प्रकार से प्रशासन को मुंह चिढ़ाने का काम किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel