बेतिया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के स्तर से इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 अलग-अलग आयोजित की जाएगी. दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो गई है. छात्र छात्राओं को आठ अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश जारी किया गया है. आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा. इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में तीन सत्रों 2021-23, 2022-24 और 2023-25 के सूचीबद्ध विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. विशेष परीक्षा में चार श्रेणियों के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. पहली श्रेणी में वे छात्र हैं, जो सत्र 2021-23 या 2022-24 के लिए सूचीबद्ध थे, परीक्षा में फेल हो गए थे,दूसरी श्रेणी में वे छात्र हैं, जो सत्र 2023-25 के लिए सूचीबद्ध हैं, सेटअप परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन संस्थान की लापरवाही या अन्य कारणों से उनका ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाया और वे वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. तीसरी श्रेणी में वे छात्र हैं,जो 2025 की वार्षिक परीक्षा में सेंटअप होने के बावजूद किसी कारणवश एक या अधिक विषयों की थ्योरी या प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहे. चौथी श्रेणी में वे छात्र हैं, जो 2024 की वार्षिक परीक्षा में पास हो चुके हैं और 2025 में समुन्नत परीक्षार्थी के रूप में शामिल होना चाहते थे,लेकिन आवेदन नहीं कर सके. उन्हें भी विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

