बेतिया. सदर अंचल के अंचलाधिकारी राघवेंद्र राघवन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विभाग ने उनके एक वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जारी संकल्प के अनुसार अंचलाधिकारी बेतिया सदर कुमार राघवेंद्र राघवन के खिलाफ अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर ऑनलाईन पोर्टल पर अद्यतन स्थिति की सूचना प्रविष्टि में खराब प्रर्दशन रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, लेकिन स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने के कारण उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आंरभ किया गया. विभागीय कार्रवाई के दौरान संचयी प्रभाव के बिना एक वेतन वृद्धि पर रोक का दंड का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

