रवि ””रंक””, बेतियाजिला मुख्यालय के समीपवर्ती चनपटिया के गुरवलिया पंचायत के भरपटिया प्लस टू स्कूल में पहली से 12 वीं तक के 1211 विद्यार्थियों वाले स्कूल में कुल 43 शिक्षक- शिक्षिकाओं पदस्थापित होने के बावजूद पढ़ाई की खानापूरी की खबर छपने का जादू जैसा असर हुआ है. प्लस टू स्कूल में पढ़ाई के खानापूरी की खबर “प्रभात खबर ” में इसकी खबर छपने के बाद अब पहली से 8 वीं तक की सुबह 6:30 से 11:30 तक और 9 वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई अब दो शिफ्टों में होने लगी है.जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार के द्वारा जारी डबल शिफ्ट में पढ़ाई से संबंधित आदेश में भी स्कूल में लचर पढ़न पाठन व्यवस्था की मीडिया रिपोर्ट छपने और जन प्रतिनिधि के द्वारा डबल शिफ्ट में स्कूल संचालन की मांग का भी उल्लेख है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

