29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : चिलचिलाती धूप व हीट वेव से फिलहाल राहत नहीं, 12 तक झेलनी पड़ सकती है भीषण गर्मी

पश्चिम चंपारण के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है.

– अधिकतम 42 तक पहुंच गया तापमान, सुबह में ही दोपहर जैसी बन जा रही स्थिति, लोग बेहाल – 11 से मौसम में बदलाव के संकते, मानसून के दस्तक की उम्मीद बेतिया . पश्चिम चंपारण के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की माने तो 11 जून तक कमोवेश ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. चिलचिलाती धूप और हीट वेव का प्रकोप जारी रहेगा. तापमान में और वृद्धि हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऐलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को गर्मी व धूप से बचने की सलाह दी है. हालांकि 12 जून को मौसम में बदलाव के संकेत हैं. मानसून के दस्तक देने की उम्मीद जताई जा रही है. इधर फिलहाल पूरा जिला भीषण गर्मी की चपेट में है0 हर तबके के लोग विशेष कर दहाड़ी मजदूर ऐसी प्रचंड गर्मी से बेहाल होकर जीने को मजबूर हैं. सुबह आठ बजे के बाद से ही आसमान से मानो आग बरसने लग रहा है. रविवार को भी जिले में कई जगहों पर गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. सबसे ज्यादा परेशानी रोज मजदूरी कर के अपना और अपने परिवार का पेट पालने वालों के लिए बढ़ी है. रिक्शा चलाकर और ठेला ठेल या खींच मजदूरी करने वाले मजदूर जिला मुख्यालय में भी जगह हलकान की स्थिति में मिले. बता दें कि कड़ी धूप के बीच घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. चिलचिलाती धूप ने आम दिनचर्या को प्रभावित किया है. इस समय सुबह सात बजे से ही आसमान में कड़ी धूप निकल जा रही है. जिस कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. अधिकांश लोग सुबह के समय में ही सभी जरूरी कार्यो को निबटाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में शहर के प्रायः सभी बाजारों में सुबह सात से नौ के बीच भीड़ दिख रही है. वहीं दोपहर एक बजे से शाम चार बजे के बीच बाजारों में सन्नाटा पसरा दिख रहा है. लोग दोपहर के समय धूप से बचने के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं. जिस कारण दुकानदारों के व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है. मौसम में उतार-चढ़ाव से बीमार हो रहे लोग गर्मी के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. जीएमसीएच की ओपीडी में सीजनल बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें से अधिकतर बुखार, पेट दर्द, डिहाइड्रेशन, उल्टी की शिकायत लेकर पहुंचे रहे हैं. हालांकि अस्पतालों में लोगों को गर्मी से बचाव का उचित सलाह देते हुए दवा उपलब्ध करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel