20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लावारिस हालत में मिला नीलगाय का बच्चा, किया गया सुपुर्द

वीटीआर के वन प्रक्षेत्र के जंगल से भटका नीलगाय के बच्चा को पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने लावारिस हालत पकड़ कर वन विभाग को सिपूर्द कर दिया.

हरनाटांड़. वीटीआर के वन प्रक्षेत्र के जंगल से भटका नीलगाय के बच्चा को पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने लावारिस हालत पकड़ कर वन विभाग को सिपूर्द कर दिया. उन्होंने बताया कि तिरहुत नहर स्थित भतौड़ा सरेह में एक नीलगाय के बच्चा लावारिस हालत में देखा, जो अपनी मां से भटक गया था. जिसको पकड़ कर सुरक्षित घर लाया और दूध पीलाया. वहीं बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी को सूचना दी. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए बगहा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी ने वन कर्मियों की टीम को भेजा. उन्होंने बताया कि नीलगाय के बच्चे को सुरक्षित वन कर्मियों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी श्रीमान मालाकार ने बताया कि नीलगाय के बच्चा को वन परिसर लाया गया है. उसके स्वास्थ्य की जांच कर तत्काल वन परिसर में ही रखा जाएगा. 11 पिस सागवान का पटरा सहित बाइक जब्त, तस्कर फरार वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल 2 के गोनौली रेंज के अधिकारियों और वन कर्मियों ने गुरुवार की अहले सुबह सोहरिया पुल के समीप से 11 पीस सागवान का पटरा सहित एक बाइक जब्त कर लिया. इस बाबत गोनौली रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि रात्रि गश्त में निकले वन कर्मियों की टीम ने गुप्त सूचना सोहरिया पुल के समीप एक बाइक रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक को छोड़ तस्कर अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गए. जिनकी पहचान भागलपुर सोहरिया निवासी शमशाद बैठा, सुखई बैठा, कौशल कुमार तथा घोटवा टोला निवासी राजू महतो के रूप में हुई है. रेंजर ने बताया कि इस मामले में वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं जब्त पटरा और बाइक को रेंज ऑफिस में लाया गया है. इस छापेमारी में रेंजर सहित वनकर्मी बबलू कुमार, सोनू कुमार चौधरी सहित अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel