35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

60 करोड़ से स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स साथ ही महाराजा स्टेडियम में बनेगा नेशनल ट्रेनिंग सेंटर

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से जर्जर पड़े नगर निगम के स्वामित्व वाले महाराजा स्टेडियम की जगह प्रस्तावित खेल कॉप्लेक्स के लिए नगर निगम प्रशासन एनओसी जारी करेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया. महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्षों से जर्जर पड़े नगर निगम के स्वामित्व वाले महाराजा स्टेडियम की जगह प्रस्तावित खेल कॉप्लेक्स के लिए नगर निगम प्रशासन एनओसी जारी करेगा. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के निर्देश पर जिला खेल पदाधिकारी और नगर आयुक्त के साथ महापौर ने प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर हुई चर्चा और उससे पूर्व विशेषज्ञों के एक दल के विजिट रिपोर्ट के हवाले से महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजिट निर्देश के आलोक में 60 करोड़ से भी अधिक की लागत से बनने वाले इस इंटरनेशनल लेबल स्टेडियम का डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी बिहार भवन निर्माण निगम के मुजफ्फरपुर डिविजनल कार्यालय को सौंपी जा रही है. महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के स्वामित्व वाले खस्ताहाल महाराजा स्टेडियम की जगह प्रस्तावित खेल कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर के मानक पर ट्रेनिंग सेंटर बनेगा. जहां नियमित खेल की सुविधा के साथ खिलाड़ियों को कैंटीन और जिम उपकरणों से लैस ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी. महापौर ने बताया कि लगभग 200/140 मीटर आकर में प्रस्तावित इस निर्माण के लिए महाराजा स्टेडियम के दक्षिण दिशा में और करीब 80 मीटर एरिया कवर किया जाएगा. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पड़ित ने बताया कि इस खेल कॉम्प्लेक्स में अन्य सुविधाओं के अलावे वीवीआईपी और वीआईपी स्तर की संपूर्ण लग्जरी सुविधाओं से युक्त दो आवासन कक्ष के अलावे 100 चेयर वाला कॉन्फ्रेंस हॉल और कैंटीन की सुविधा भी रहेगी. सामान्य से अलग सेडयुक्त वीआईपी दर्शक दीर्घा भी होगी. खेल मैदान में आठ लेन वाले सिंथेटिक्स ट्रैक के साथ नेचुरल प्ले ग्राउंड होगा. जिसमें आयातित विशेष घास का उपयोग किया जायेगा. मौके पर मौजूद नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश और जिलाधिकारी के उच्च निर्देशन में पूरी होने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना के पूरा होने बाद इसके सुरक्षित रख रखाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने में नगर निगम प्रशासन पूरी तत्परता और सजगता बरतेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel