बगहा. राजस्व की वसूली को लेकर नगर परिषद बगहा प्रशासन सख्त है. इसी क्रम में नप प्रशासन द्वारा वर्ष 2025 .26 सत्र के लिए बुधवार को पार्किंग, गुदरी बाजार, सार्वजनिक शौचालय एवं डुमवलिया मेला शायरात की बंदोबस्ती नप कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ,सभापति पुष्पा गुप्ता एवं उपसभापति रश्मि रंजन की उपस्थिति में शायरात बंदोबस्ती की शुरुआत शुरू हुई. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने सर्वप्रथम पार्किंग बंदोबस्ती की बोली की शुरुआत करते हुए ईओ ने बताया की पिछले वर्ष 2024 – 25 में पार्किंग की बंदोबस्त 40 लाख 61 हजार में हुई थी.जो आज के बोली की मूल बोली होगी. सबसे अधिक बोली जो लगेगा उसी को 2025 -26 के पार्किंग की बंदोबस्ती दी जाएगी .इस दौरान उन्होंने पार्किंग में चार ठेकेदारों ने पार्किंग के लिए अपना डीडी दिया था जिसमें संदीप जायसवाल ,रौशन तिवारी ,कमलेश ठाकुर व सतीश ठाकुर से बारी -बारी पिछले बंदोबस्ती राशि की बोली लगाई गई और साथ ही पार्किंग में दिए गए 10 प्रतिशत डीडी के अतिरिक्त शेष कुल राशि जमा करने को बोला गया. ताकि जमा राशि के आधार पर अगली बोली लगाई जा सके.लेकिन पार्किंग बोली लगाने वाले ठेकेदारों द्वारा एकमुश्त राशि नहीं जमा करने व पिछले डाक बंदोबस्ती का हवाला देते हुए बताया कि डीडी के अतिरिक्त बंदोबस्ती होने पर हम लोग आरटीजीएस के माध्यम से बैंक में पैसा जमा कर रशीद नगर परिषद को जमा कराते आए हैं. लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पहले क्या होता था. लेकिन अब कोई भी बंदोबस्ती डाक लेने के लिए डाक बोली के साथ कुल पैसा की राशि जमा करने पर डाक बंदोबस्ती दी जाएगी.इस पर सभी ठेकेदारों ने पार्किंग बंदोबस्ती को आज स्थगित करते हुए गुरुवार को रखने की सहमति जताई.इसके साथ ही आज की डाक बंदोबस्ती को स्थगित कर दिया गया. बता दें कि नप प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष पार्किंग के अलावे गुदरी बाजार की बंदोबस्ती 90 हजार, डुमवलिया मेला शायरात 1900 तथा सार्वजनिक शौचालय की बंदोबस्ती 5600 में हुई थी.जो आज की बोली की शुरुआत पिछले बंदोबस्ती से ही शुरू की गई है.डाक बंदोबस्ती में जो ठेकेदार निर्धारित डाक की राशि से अधिक बोली लगाएगा. उन्हें ही बंदोबस्ती दी जाएगी. मौके पर नगर परिषद के उप सभापति सह अधिवक्ता प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद,कनीय अभियंता प्रदीप कुमार ,प्रधान लिपिक राकेश रौशन, रूपेश कुमार,पार्षद व प्रतिनिधि राजू सिंह,राहुल सिंह ,सतीश वर्मा ,प्रेमसागर चौधरी ,दुर्गेश ठाकुर ,कन्हैया उपाध्याय ,पीयूष सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है