बेतिया. नगर निगम के छठ घाटों की सुरक्षा और साफ-सफाई को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने आधा दर्जन घाटों की सुरक्षा का जायजा लिया और कई घाटों की खतरा को देखते हुए निगम कर्मियों और वार्ड पार्षद के माध्यम से वहां के घाट को व्यवस्थित करने और हर हाल में बुधवार तक सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान उनके साथ स्वच्छता प्रभारी अर्पित राय, स्वच्छता निरीक्षक जुलूम साह समेत अन्य निगम कर्मी मौजूद रहे. नगर आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने लोक आस्था के पर्व चैती छठ को लेकर निगम के अधीन सागर पोखरा, उतरवारी पोखरा, दुर्गाबाग पोखरा तथा बानूछापर पोखरा आदि का निरीक्षण किया और सुरक्षा और सफाई को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि बुधवार को हर हाल में सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है. जबकि दुर्गाबाग पोखरा के निरीक्षण के दौरान घाट खतरनाक लगा. यहां पानी के काफी नीचे चले जाने से व्रतियों को कठिनाई नहीं हो और उनको नीचे उतरकर अर्घ्य देने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए क्षेत्रीय वार्ड पार्षद को घाट की सीढ़ी व्यवस्थित करते हुए एक तरफ ही व्रतियों को पूजा करने के लिए कमेटियों से निगरानी करने को कहा गया. नगर आयुक्त ने कहा कि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए ध्यान रखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

