मैनाटांड़. चैत नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा रूप की पूजा प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई. प्रखंड मुख्यालय मां दुर्गा मंदिर, बेलवाडीह माई स्थान, भंटाटाड़, इनरवा, मर्जदवा, पिड़ारी, डमरापुर, बिरंची, भंगहा आदि जगहों पर भक्तों ने मां चंद्रघंटा की पूजा कर अपनी मनोकामना के लिए आशीर्वाद मांगा. चैत नवरात्र को लेकर मां के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. बाबा नारायण दास, आचार्य सुनील मिश्रा एवं आचार्य राजेश पांडेय ने बताया कि मां दुर्गा के तीसरे रूप की पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं, जो भक्त मां चंद्रघंटा के रूप की पूजा करते हैं मां उन पर अपनी असीम कृपा रखती हैं।चैत नवरात्र को लेकर माहौल भक्तिमय मय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है