मझौलिया. अंचल क्षेत्र अंतर्गत बखरिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 कुर्मी टोला में आग का तांडव देखने को मिला. जहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दर्जनों घर जलकर राख हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशमन दस्ता ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इस आग लगी में कपड़ा, बर्तन ,गहना,अनाज, फर्नीचर, नगदी समेत एक दर्जन मवेशी तथा दो दर्जन बकरिया समेत 6 बाइक तथा 6 साइकिल आग की भेंट चढ़ गए. घटना के समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था चारो तरफ चीख पुकार मची हुई थी. जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग ने सबकुछ अपने आगोश में समेट लिया. पीड़ित परिवारों में पहलाद दास, नागेंद्र दास, हरिलाल दास, इकबाल दास, भरत दास, सिकंदर दास, माधुरी देवी, मोहन साद, सुरेश दास,सोहन दास, मिथुन दास, राजेश्वर दास, पिंटू कुमार, सबिता कुमारी, जयकिशोर दास, हीरालाल दास, सत्यनारायण यादव, हरिंदर दास, मनोज दास, राकेश दास, जगदीश दास, शर्मा दास, अशोक दास, महेंद्र दास, विजय दास, मनोज यादव,फूलदेव दास आदि शामिल हैं. बताते चलें कि अग्निपीड़ित प्रह्लाद दास के घर में अगले माह मई में उनकी बेटी की शादी होने वाली थी. अगलगी में दहेज के सारा समाज व बाइक आग की भेंट चढ़ गई एवं अगलगी की घटना में प्रह्लाद दास, सुनैना देवी, कुमानती देवी, एकबाल दास आदि बुरी तरह झुलस गए. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में जारी है. इधर वार्ड सदस्य नगीना दास व सरपंच प्रतिनिधि पुरान दास घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि से पीड़ित परिवारों को हिम्मत और साहस बढ़ाया तथा इस विपदा की घड़ी में हर संभव सहयोग देने का वादा किया. सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मी साहब कुमार ने क्षति का आकलन किया तथा रिपोर्ट अंचल अधिकारी को देने की बात कही.
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की क्षति
बैरिया.थाना क्षेत्र के लौकरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में गुरुवार की रात्रि अचानक आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात्रि करीब 9 बजे बिजली के शाॅर्ट शर्किट से आग लग गई. जब लोग खाना खाकर सो रहे थे कि अचानक सिंहासन दुबे के पुत्र बृजमोहन दुबे के घर में आग लग गई. लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपेट फैल गई थी. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया और एक ही घर जल कर नष्ट हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

