बेतिया. दिल्ली से घर लौट रहे एक मजदूर की हिम्मत ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया है. दरअसल, ट्रेन में लूट की वारदात के विरोध करने के प्रयास में उसे धक्का दे दिया गया. जिससे वह ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है. जीएमसीएच में भर्ती पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र के काना डुमरिया वार्ड नंबर 2 निवासी रामधारी महतो ने बताया कि वह दिल्ली से जननायक एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहा था. उसने बताया कि वह आठ अक्तूबर की रात करीब 12 बजे नरकटियागंज स्टेशन पर उतरकर सवारी गाड़ी से घर की ओर रवाना हुआ. तभी ट्रेन में दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका बैग छीनकर भागने की कोशिश की. रामधारी महतो ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन मरजदवा के समीप छिनतई करने वालों ने उसे धक्का दे दिया. जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गया. तथा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रवासी को स्थानीय पीएचसी में इलाज कराने के पश्चात बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. चिकित्सकों के मुताबिक रामधारी महतो को कुल्हा व पैर में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल उसका एक पैर ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है. उसमें फैक्चर की आशंका जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

