लौरिया. स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहृत युवती को बरामद कर लिया है तो वहीं इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर ली है. अपहरणकर्ता को जहां जेल भेजा जा रहा है तो वहीं युवती को न्यायालय में बयान देने के लिए भेजा जा रहा है. बीते गुरुवार को देवराज के एक गांव निवासी एक पिता ने स्थानीय थाना में अपनी पुत्री का शादी की नीयत से गांव के ही युवक द्वारा भगा ले जाने का एफआईआर दर्ज कराया गया था. इसमें उन्होंने कहा है कि वे अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे. घर में उनकी नाबालिग पुत्री (14 वर्षीय ) छोटे छोटे बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी. इसी बीच गुरुवार को अहले सुबह करीब 3 बजे गांव का ही छोटका मियां का भांजा रहीम मियां (25) मेरी पुत्री को घर में घुसकर शादी की नीयत से भगा ले गया. घर वापस आने पर पूछताछ में पता चला कि रहीम पुत्री को भगा ले गया है. रहीम बचपन से ही तेलपुर में अपने मामा के यहां रहता था. इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर रहीम मियां को हिरासत में लेकर पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर युवती को बरामद कर लिया गया है. रहीम को जेल भेज दिया गया है और नाबालिग लड़की का बयान दर्ज कराने के लिए बेतिया भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है