वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने एक युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में लिखी है कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर से अपनी बुआ के घर जा रही थी. तभी आरोपित व चरघरिया निवासी अनिल कुमार ने पीछे से आकर उसे पकड़ लिया और झाड़ियों में ले जाने का प्रयास करने लगा. जिसका विरोध करने पर उसने किशोरी को मारा. जिससे वह बचने के लिए चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकी चाची बचाने आई. जिसको आते देख आरोपित छोड़ कर भाग गया. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 37/25 दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है