बेतिया. बल, बुद्धि और शक्ति के प्रतीक माने जाने वाले हनुमान जी की जयंती पर मंदिरों में खूब लड्डू के भोग लगे. नगर के लाल बाजार स्थित बेतिया राज के हनुमान मंदिर में भी इस अवसर पर विशेष तैयारियां की गई थी. मंदिर के भीतर और बाहर ताजे फूलों से मनमोहन सजावट की गई थी. मंदिर के बाहर रंगबिरंगी इलेक्ट्रिक लाइट व झालर मंदिर की शोभा में चार चांद लगा रहे थे. चैत्र पूर्णिमा के दिन मनाये जाने वाले हनुमान जयंती के अवसर पर सैकड़ों किलो लड्डू का भोग भी बजरंग बली को लगाया गया. देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ती रहीं. इधर, मझौलिया के परसा पंचायत के पंचायत भवन स्थित हरिहर नाथ महादेव मंदिर परिसर से हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान जी की पूजा करने के तत्पश्चात एक भव्य शोभा यात्रा निकली गई. यह यात्रा गाजे बाजे के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. आचार्य टगुलिया बाबा ने विधिवत हनुमान जी के पूजा कर हनुमान भक्तों के साथ नगर भ्रमण करने निकले. इस शोभा यात्रा में देवेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, सरपंच अरुण सिंह, उप सरपंच सुरेश यादव, श्रीलाल साह, कन्हैया साह प्रिंस चौबे सहित सैकड़ों हनुमान भक्त इस शोभा यात्रा में शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है