बेतिया. अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर बुधवार को जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में फिट इंडिया (फिटनेस) के लिए पांच किमी का मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें फायर स्टेशन बेतिया के पदाधिकारी, कर्मियों एवं जिले के नीरज फिजिकल एकेडमी बेतिया के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. यह दौड़ फायर स्टेशन पुलिस लाइन कैंपस से जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया जो पुलिस लाइन, चेक पोस्ट, मुहर्रम चौक, समाहरणालय एवं बस स्टैंड होते हुए फायर स्टेशन तक फिट इंडिया के लिए इस आयोजन को सफल बनाया गया. इसमें नीरज फिजिकल एकेडमी के छात्र दिनेश कुमार, नितेश कुमार बैठा, हरिराम गिरी आनंद कुमार कृष्ण कु, श्याम कु अहजल खान एवं छात्रा 8 रानी कुमारी, संजू कुमारी, निशा कुमारी, प्रीति पांडेय, नेहा कुमारी, अमृता कुमारी, रीमा कुमारी, रंजू कुमारी को प्रथम श्रेणी चिह्नित कर पुरस्कृत किया गया. अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा फायर स्टेशन कैंपस में सभी छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की आग लगने के कारण, बचाव एवं उपकरणों के उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी दिए. एलपीजी गैस सिलेंडर आग को बुझने के लिए विभिन्न प्रकार से बचाव के लिए गुर सिखाए गए. जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने कहा कि जिले में प्रति दिन अग्नि सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल, नुक्कड़ नाटक, एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. आग लगने पर तुरंत 101, 112, या जिला अग्निशमन कंट्रोल रूम 7485805805 पर कॉल करने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

