22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरहा नदी का पक्का बांध ध्वस्त होने से कई एकड़ फसलें डूबी, सड़क का डायर्वसन बहा

प्रखंड के सिरकहिया चटकल के पास हरहा नदी का पक्का बांध ध्वस्त हो गया.

लौरिया. प्रखंड के सिरकहिया चटकल के पास हरहा नदी का पक्का बांध ध्वस्त हो गया. इससे पानी के तेज बहाव कई एकड़ खेत के फसल पानी में डूब गये हैं. वहीं सिरकहिया चटकल से नवलपुर जाने वाली सड़क का डायवर्सन बह गया. इससें चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. काफी मशक्कत के बाद डायवर्सन निर्माण कर आवागमन बहाल किया गया. ग्रामीणों की माने तो अब परोराहा जाने वाली सड़क के किनारे पानी का दबाव बढ़ गया है. इससे सड़क के बहने का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर बुधवार को इलाके के लोगों ने चटकल पुल के पास हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. इधर, बांध के ध्वस्त होने की सूचना पर बीडीओ संजीव कुमार, सीओ नीतेश कुमार सेठ, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा सहित सशस्त्र बल मौके पर पहुंचें और ध्वस्त स्थल का जायजा लिया. अधिकारियों को देखते ही ग्रामीण व जनप्रतिनिधि इसके निदान की मांग करने लगे. बीडीओ व सीओ ने संयुक्त रूप से बताया की हरपुर गांव में नहर के 228 आरडी पर पानी का गेट खोल देने के कारण हरहा नदी में पानी का अत्यधिक दबाव हो गया. इस कारण पक्का बांध ध्वस्त हो गया है. इसको लेकर वरीय अधिकारी को सूचना दी गई है. मनरेगा के पीओ, जेइ सहित जल निस्सरण प्रमंडल बेतिया के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचें तथा 228आरडी पर निरीक्षण कर पानी न छोड़ने के लिए निर्देश दिए. वहीं बांध ध्वस्त के कारण ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे. अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. बता दें कि पानी के दबाव के कारण सिरकहिया चटकल से नवलपुर जाने वाली सड़क के पास निर्माणाधीन पुल के बगल का डायवर्सन भी ध्वस्त हो गया. जिससे चार घंटा आवागमन बाधित रहा. घंटों मशक्कत के बाद डायवर्सन को चालू कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि 228आरडी पर तिरहुत नहर केनाल वन में मछली मारने को लेकर पानी छोड़ दिया गया. इससे बांध व डायवर्सन ध्वस्त हुआ. इस संबंध में लगभग पांच घंटे तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुमन ठाकुर, उपमुखिया धर्मेंद्र कुमार्र सरपंच हरी शर्मा्र समिति सदस्य राजकेश्वर शर्मा्र करणराज पासवान, पैक्स अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, संजय मल्ल, संजय मिश्रा, दीनानाथ ठाकुर, तेज प्रताप सिंह सहित पुल के संवेदक नकुल यादव उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें