29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

25 सौ महिलाओं को प्रशिक्षण दे बनाएं आत्मनिर्भर, मिल प्रबंधन करेगा मदद : चन्द्रमोहन

गौनाहा प्रखंड की थारू आदिवासी और नरकटियागंज प्रखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर बन क्षेत्र की महिलाओं के जीवन में खुशियां लाएंगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नरकटियागंज. गौनाहा प्रखंड की थारू आदिवासी और नरकटियागंज प्रखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर बन क्षेत्र की महिलाओं के जीवन में खुशियां लाएंगी. उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने में नगर की सबसे बड़ी औद्योगिक ईकाई न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स प्रबंधन आगे आया है. कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए मिल प्रबंधन की ओर से गौनाहा के जम्हौली कृषि फार्म और नरकटियागंज के भसुरारी कृषि फार्म पर 25 महिलाओं को सिलाई बुनाई में प्रशिक्षित किया गया है. इन महिलाओं को मंगलवार के दिन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और सिलाई मशीन वितरित किया गया. प्रमाण पत्र और सिलाई मशीन पाकर महिलाएं गदगद हो गयी और मिल प्रबंधन की जमकर सराहना की. महिलाओं में शामिल सजमा खुतन,शनतारा खातून, प्रमिला देवी, संध्या देवी, नितु देवी, इन्दु देवी, अनिता देवी, किसुनपति देवी, रिमझिम देवी, अराधना देवी, नितु कुमारी, मालती देवी करीना कुमारी, अंजिला कुमारी, अंतिमा कुमारी, विणा देवी, अमृता कुमारी, हिना देवी, सुषमा देवी, दुर्गा कुमारी ज्योति कुमारी आदि ने कहा कि मिल की ओर से न केवल उन्हे बेहतर प्रशिक्षण दिया गया है बल्कि सिलाई मशीन का वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्ररेणा भी दी गयी है. वे क्षेत्र की अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन आत्मनिर्भर बनाएंगी. इससे पहले समापन समारोह में प्रशिक्षित महिलाओं को संबोधित करते हुए कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने कहा कि अब समय बदल गया है महिलाएं हरेक क्षेत्र में आगे है चाहे वो शिक्षा को क्षेत्र हो खेल को क्षेत्र हो या फिर कौशल का. महिलाएं हरेक विधाओं में पुरूषों से आगे आ रही है. सिलाई बुनाई प्रशिक्षण में क्षेत्र की महिलाओं ने उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त किया है जो आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सिलाई मशीन व सर्टिफिकेट वितरित किया. कहा कि वे खुद प्रशिक्षित होकर अब दूसरी महिलाओं को प्रशिक्षित करें. इससे समाज में बदलाव आएगा. उन्होंने एचआर हेड नवीन तिवारी की सराहना की. वहीं इवीपी राजीव त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि ईकाई प्रमुख के कारण यह कार्यक्रम सफल रहा. आज महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त की है उनमें कार्यपालक अध्यक्ष का अहम योगदान है. उनकी प्रेरणा से ही ये सब कुछ संभव हो पाया है. मौके पर कार्यपालक इवीपी राजीव त्यागी, फाइनेंस हेड रत्नेश कुमार झा, केन हेड कुलदीप सिंह ढाका, वीपीकेन पीके गुप्ता, एचआर हेड नवीन तिवारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel