नौतन. तेज पछिया हवा और भीषण गर्मी से मक्का, आम व गन्ना फसलें पानी के अभाव में सूखने लगा है. किसान पम्प सेंट और मोटर से खेतों में पटवन करने के बाद भी गर्मी से परेशान है. अप्रैल माह में तेज धूप से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. धूप से आम के टिकोले पेड़ से टप टप चुने लगे हैं. इससे आम व्यवसायी टिकोला की क्षति देख छाती पीट रहे हैं. वहीं गन्ना फसलें पानी के अभाव में सूख रहें हैं. किसान हृदयानंद सिंह, हरिश्चंद्र प्रसाद, महमूद आलम, शेख कमरान, कृष्ण देव चौधरी, अवध बिहारी प्रसाद, हृदयनारायण प्रसाद, म हनीफ आदि ने कहा कि अभी मई व जून माह गर्मी से वंचित है. अप्रैल माह में इतने भीषण गर्मी पड़ने से मक्का फसलें पानी देने के बाद भी सूख रहें हैं. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी का आलम छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है