8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदनपुर-वाल्मीकिनगर स्टेट हाईवे मार्ग पर दिखा तेंदुआ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सदाबहार जंगलों के बीचों बीच धार्मिक स्थल व रोमांचकारी यात्रा में बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों को देखने का रोमांच ही अलग होता है.

हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सदाबहार जंगलों के बीचों बीच धार्मिक स्थल व रोमांचकारी यात्रा में बाघ सहित अन्य जंगली जानवरों को देखने का रोमांच ही अलग होता है. भालू और हिरण सहित अन्य जानवर जंगल सफारी के दौरान दिखाई दे जाते हैं. लेकिन वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बीचों बीच मदनपुर-वाल्मीकिनगर मुख्य स्टेट हाईवे मार्ग के धोबहा पुल के जंगल से निकलकर एक तेंदुआ बाहर आकर मुख्य सड़क पर अठखेलियां करता हुआ नजर आया है. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में तेंदुआ जंगल के बीच एक पुल की रेलिंग पर चढ़कर मस्ती कर रहा है. उसके बाद मुख्य सड़क पर मटरगश्ती करता नजर आ रहा है. जिसे देखकर वहां से गुजर रहे पर्यटक रोमांचित हो उठे. उन्होंने गाड़ी में से इस खूबसूरत दृश्य को कैमरे में फोटो और वीडियो के रूप में कैद भी किया. बताया जा रहा है तेंदुआ ना गाड़ियों से डर रहा था और ना ही गाड़ियों के लाइट से. कुछ देर बाद तेंदुआ के ऊपर गाड़ी की रौशनी पड़ी तो वो पुल की रेलिंग से बड़े ही आराम से उतरकर जंगल की ओर चला गया. इस बाबत वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणि के. ने बताया कि वीटीआर में बाघ तेंदुआ की संख्या है तभी तो दिख रहे हैं. वीटीआर के जंगल में वन्यजीवों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सड़क पर तेंदुआ व बाघ के साथ शाकाहारी वन्यजीवों को टहलने व देखे जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है. जब सड़कों पर आवागमन बंद होने से सड़क सुनसान हो जाते हैं तो वन्यजीव निकल कर सड़क पार कर इधर-उधर भ्रमण करते रहते हैं. वीटीआर के जंगल व धार्मिक स्थल, वन्यजीवों का भ्रमण करना पर्यटकों को आकर्षित करती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel