6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज के नाम पर लाखों की ठगी, रुपये लेने के बाद शादी से किया इंकार

नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी एक लड़की की शादी के नाम पर लाखों रुपया ठगी कर ली गयी

नरकटियागंज . नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी एक लड़की की शादी के नाम पर लाखों रुपया ठगी कर ली गयी है. यहीं नहीं दहेज तय होने के बाद भी दहेज की बढ़ती मांग के कारण तय शादी टूट गई. मामले में वार्ड संख्या-15, आदर्श चौक निवासी रानी कुमारी गुप्ता ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उनकी भतीजी स्नेह गुप्ता की शादी बगहा-1 थाना क्षेत्र के मलपुरवा निवासी मंटू कुमार साह से आपसी सहमति से तय हुई थी. वर्ष 2023 से 2025 के बीच देख-सुनी, सगाई, समाई, गृह प्रवेश और अन्य रस्मों के नाम पर लड़के पक्ष ने धीरे-धीरे नकद रुपये, सोने के आभूषण, मोबाइल, कपड़े, मिठाई सहित लगभग 29 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति ली. 21 नवम्बर 2025 को शादी की तिथि तय हो गयीं लेकिन 15 दिन पहले लड़का पक्ष के लोगो ने अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी और पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग रख दी . दहेज मांग पूरी न होने पर लड़के और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया और समाज में उनकी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाया. कई बार पंचायती हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेस कुमार ने बताया कि मामले में 7 लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel