साठी. शादी की नीयत से अपह्रत लड़की को पुलिस ने सोमवार को साठी स्टेशन से बरामद कर लिया है. मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अपह्रत लड़की साठी स्टेशन पर ट्रेन से पहुंच रही है जो कि कहीं बाहर जाने के फिराक में है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष स्वयं पीएसआई नीतीश कुमार, सअनि शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ साठी स्टेशन पर पहुंचकर अपह्रत लड़की को बरामद कर लिया. इस मामले में अपहृता के पिता ने थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के संतोष ठाकुर और उसके पिता धनु ठाकुर, माता मराछी देवी, चाचा प्रदीप ठाकुर, चाची राधिका देवी पर शादी की नीयत से अपहरण के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई थी और थानाध्यक्ष लगातार छापामारी कर रहे थे. वहीं कांड के अनुसंधानकर्ता पीएसआई नीतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. अपह्रत को बरामद कर मेडिकल जांच उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा. इसको लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

