इनरवा . मानपुर थाना क्षेत्र के बिरंची-तीन गांव के निवासी मानिक पोद्दार के पुत्र कार्तिक पोद्दार का उत्तराखंड के रुद्रपुर में गोलीकांड के दौरान रविवार को मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बिरंची-तीन गांव निवासी मानिक पोद्दार का पुत्र कार्तिक पोद्दार (32) गोवा में जीविकोपार्जन के लिए अक्टूबर माह में ही गया हुआ था. लेकिन काम अच्छे ढंग से नहीं मिलने के कारण वह 24 दिसंबर को उत्तराखंड के रुद्रपुर में चला गया. घर परिवार के सुनहरे भविष्य को संवारने को लेकर वह राजमिस्त्री का काम करता था, लेकिन रविवार के दिन काम करने के दौरान ही अचानक गोलीबारी चलाना शुरू हो गई. और कार्तिक को गोली लग गई. मौके पर उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि कार्तिक जहां काम करने पहुंचा था, उस जमीन पर पहले से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. जो इस घटना से कार्तिक अनजान था. जैसे ही जमीन पर बाउंड्री जोड़ना शुरू किया वैसे ही फायरिंग शुरू हो गई. कार्तिक इस मामले को जब तक समझते तब तक 30 राउंड फायरिंग में एक गोली इसको भी लग गई. साथ में काम कर रहे मृतक का साथी सूरज कुमार ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को बतायी. उधर इस घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता मानिक पोद्दार, माता, बहन और छोटा भाई तपस कुमार सहित अन्य घरवालों को रोते-रोते बुरा हाल है. पिता और माता छाती पीट पीट कर रोये जा रहे थे. रुद्रपुर में मृतक कार्तिक पोद्दार का शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को घर लाने के लिए परिजन प्रयास में लगे हुये हैं. वहीं कार्तिक के मर जाने से उसके परिवार के सदस्यों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उधर ग्रामीणों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से मृतक के घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. इन लोगों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. ताकि मृतक के घरवालों का भरण-पोषण हो सके.
आधे घंटे तक हुई फायरिंग, बिरंची के युवक को लगी गोली
दो पक्षों में विवाद हो गया और एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. करीब आधे घंटे तक हुई फायरिंग के दौरान दोनों पक्षों ने 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग की. मजदूरी करने गया कार्तिक की पसली में गोली लग गई और आर-पार हो गई. आनन-फानन में साथी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया. उधर, सूचना पर कोतवाली पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कार्तिक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

