– महापौर व नगर आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश – मंदिर के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए कसीदा युक्त राजस्थानी मार्बल से होगा मंदिर और परिसर की फर्श का नव निर्माण – शीघ्र जारी की जाएंगी ऐतिहासिक मंदिर के जीर्णोद्धार की निविदा बेतिया . महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि छह फेज में होने वाले ””माँ कालीधाम कोरिडोर”” के निर्माण को लेकर 3.25 करोड़ से फर्स्ट फेज और 3.30 करोड़ से दूसरे फेज के डीपीआर की की प्रशासनिक स्वीकृति नगर निगम बोर्ड से मिलने के बाद काम शुरू करने की पहल तेज कर दी गई है. कुल 6.55 करोड़ की लागत से दोनों फेजों के कार्य के द्वारा ””माँ कालीधाम कोरिडोर”” बनाने की शुरुआत की जाएगी. नगर निगम बोर्ड से डीपीआर के प्रथम दो प्रारूप को प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाने को लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया ने नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के साथ स्थल निरीक्षण किया. इस मौके पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि उनके आवेदन पर राजस्व पर्षद बिहार से मिली स्वीकृति के आलोक में पौराणिक महत्व के इस ऐतिहासिक दक्षिणेश्वर स्वरूप वाले मां काली धाम मंदिर के मूल स्वरूप को संरक्षित और बरकरार रखते हुए कसीदा युक्त राजस्थानी मार्बल से मंदिर और परिसर की फर्श का नव निर्माण कराए जाने की योजना को नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति मिली है. वहीं नगर निगम के प्रथम आईएएस नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि नगर निगम बोर्ड से पारित प्रारूप के आधार पर शीघ्र ही इस पौराणिक महत्व के ऐतिहासिक मंदिर के संपूर्ण जीर्णोद्धार की निविदा जारी की जाएगी. स्थल निरीक्षण के माध्यम से डीपीआर के प्राप्त प्रारूप के आलोक में सत्यापन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है