20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो सदस्यीय टीम ने कटहरवा में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक का किया जांच

बगहा -2 प्रखंड के कटहरवा में संचालित एक क्लिनिक पर शुक्रवार को जिला स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने जांच की.

हरनाटांड़. बगहा -2 प्रखंड के कटहरवा में संचालित एक क्लिनिक पर शुक्रवार को जिला स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने जांच की. जिस दौरान क्लिनिक में एक दवा दुकान भी मिला. जिसके पास कोई भी अनुज्ञप्ति नहीं थी. जांच टीम में शामिल अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. केबीएन सिंह ने बताया कि सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में गठित जिला स्तरीय टीम के द्वारा कटहरवा में ग्रामीण चिकित्सक मणिराज सोखईत के क्लिनिक की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में क्लिनिक में ग्रामीण चिकित्सक सहित कुछ मरीज मिले. जिनसे आवश्यक पूछताछ की गयी. इसी दौरान क्लिनिक में एक दवा दुकान भी मिला. जहां भारी मात्रा में दवा का स्टॉक किया गया था. इस संबंध में जब चिकित्सक से दवा दुकान की अनुज्ञप्ति की मांग की गयी तो संचालक के द्वारा कोई भी कागजात नहीं दी गयी. दवा दुकान भी पूरी तरह से अवैध पाया गया. साथ ही चिकित्सक के पास भी क्लिनिक के संचालक को लेकर कोई कागजात पेश नहीं किया गया. चिकित्सक का क्लिनिक भी पूरी तरह से अवैध पाया गया. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. इस जांच को लेकर थरुहट क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लिनिकों में हड़कंप मच गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel