बेतिया. शहर के वार्ड 25 में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के दिन बहुरने वाले हैं. इसे समेकित औद्योगिक टाउन शिप बनाने के लिए चयनित कर लिया गया है. यहां अब औद्योगिक इकाइयों के साथ कर्मचारियों के लिए आवास भी बनाया जायेगा और सभी तरह के अत्याधुनिक साधन सुविधाओं से युक्त किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि इनमें जनसुविधाओं के अलावा स्कूल कॉलेज, अस्पताल पार्क मनोरंजन की अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. इसी तरह यहां सड़क के किनारे पेड़ पौधे के अलावा 40 फीसदी भू-भाग में हरित पट्टी होगी. इतना ही नहीं यहां चौबीस घंटे पानी, बिजली आदि सुविधाएं मिलेंगी. जल निकासी के लिए नाला और सिवरेज परियोजना भी विकसित की जायेगी. शॉपिंग सेंटर, बाजार और मनोरंजन की अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा. इधर औद्योगिक प्रक्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी विकसित किया जाायेगा. ताकि यहां के उद्यमी भयमुक्त वातावरण में उत्पादन कर सके हैं. बताया गया है कि सरकार एवं विभागीय स्तर से प्रयास है कि यहां समेकित टाउनशिप से औद्योगिक विकास की तमाम संभावनाएं मौजूद हैं. वैसे विभागीय आंकड़े पर गौर करें तो यह औद्योगिक प्रक्षेत्र करीब 95.37 एकड़ में विस्तारित है. इसी तरह यहां पर लगभग 97 उद्यमी कार्यरत हैं. इनमें कुछ को छोड़कर करीब 76 ईकाई के कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं. इनमें मुख्य उत्पाद में पार ब्वायल्ड राइस, पीवीसी पाइप व प्लास्टिक से संबंधित विविध उत्पाद, आटा, सेवई, हृयम पाइप, अरवा चावल, स्टील फैब्रिकेशन एंड जेनरल मैन्युफैक्चरिंग आदि शामिल हैं.
सोलर लाइट से जगमग होगा औद्योगिक परिक्षेत्र
औद्योगिक परिक्षेत्र में लगातार विकास का प्रयास जारी है. इस क्रम में पूरे औद्योगिक परिक्षेत्र को सोलर स्ट्रीट लाइटिंग से जगमग किया जाना है इसी तरह औद्योगिक परिक्षेत्र के मुख्य द्वार को मजबूत और आकर्षक बनाने के लिए इसका जीर्णोधार किया जाएगा. औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए डेडीकेटेड बिजली फीडर, सड़क नाला, पंप हाउस और चहारदीवारी का निर्माण किया गया है. दूसरी ओर सरल और सहज नई भूमि आवंटन नीति 2025 पर जोरों से काम जारी है. इसी तरह औद्योगिक टाउनशिप विकसित होने से कर्मचारियों के काम करने की क्षमता बढ़ेगी. उद्योग विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक में इसे विकसित करने का लक्ष्य रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

