13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलेक्शन मोड में आया जिला प्रशासन, मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने का दिया निर्देश

माॅनसून के आगमन के पूर्व से हीं बिहार विधानसभा आमसभा चुनाव 2025 की संभावनाओं को देखते हुए जिलास्तर पर तैयारी अब आरंभ कर दी गयी है.

बेतिया. माॅनसून के आगमन के पूर्व से हीं बिहार विधानसभा आमसभा चुनाव 2025 की संभावनाओं को देखते हुए जिलास्तर पर तैयारी अब आरंभ कर दी गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण के अलावे उसके मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन एवं उसे पूरा करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया है. इसके अलावे पहली जनवरी 2025 के अर्हता सूची के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इसके साथ हीं अब एक अप्रैल 2025 के अर्हता सूची के आधार पर मतदाता सूची के प्रकाशन की भी तैयारी पूरी हो गयी है. अब मतदान के दौरान कार्य करनेवाले कार्मिकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त एच आर श्रीनिवास ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव आम निर्वाचन 2025 के लिए मतदान कार्मिकों का डाटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला स्तर पर डाटा बेस तैयार किया जाना है. जिला स्तर पर कार्मिकों का डाटा बेस पूरी तरह से एनआइसी के सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन तैयार करने की व्यवस्था पूर्व से हीं है. कार्मिकों की सूची का संग्रहण करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है. इसके तहत जिन कार्मिकों का वेतन कोषागार के माध्यम से होता है, उनका अलग एवं संविदा के आधार पर नियोजित कार्मिकों का डाटा बेस अलग तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन तथा बेल्ट्राॅन के माध्यम से नियोजित कार्मिकों की भी सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके साथ हीं शीघ्र हीं जिलास्तर पर विभिन्न कोषांगों का भी गठन किया जायेगा, जो चुनाव की तैयारी में जुट जायेंगे. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को इलेक्शन मोड में रहने और काम करने एवं मतदान कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने, लंबित इंट्री को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel