18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही लड़की से प्रेम-प्रसंग में दो दोस्तों ने की थी इम्तियाज की हत्या

शिकारपुर थाने के मल्दहिया से 12 अप्रैल को अपहृत इम्तेयाज की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है.

बेतिया. शिकारपुर थाने के मल्दहिया से 12 अप्रैल को अपहृत इम्तेयाज की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. यह हत्या फिरौती के लिए नहीं, बल्कि एक ही लड़की से प्रेम-प्रसंग में हुई. इम्तियाज व उसके गांव के दो दोस्तों का एक ही लड़की से एकतरफा अफेयर था. इम्तियाज फ्री फायर मोबाइल गेम में भी दोनों से अच्छा खेलता था. इसको लेकर दोनों ने द्वेषवश इम्तियाज की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस जांच प्रभावित करने के उद्देश्य से इम्तियाज के ही मोबाइल से फिरौती भरा मैसेज भेज दिया. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर हुए मामले के रहस्य से पर्दा उठा दिया. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि 12 अप्रैल को मल्दहिया निवासी मिसरुल खातून ने थाने में सूचना दी कि उनके पुत्र इम्तेयाज अली का अपहरण फिरौती के लिए कर लिया गया है. दस लाख फिरौती की मांग वाट्सएप मैसेज कर की गयी है. सूचना पर शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया. इसी दौरान कई तत्वों से पूछताछ भी हुई. तीसरे दिन मंगलवार को सुबह में बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाने के तौलाहा के समीप रेलवे लाइन किनारे इम्तियाज का शव बरामद किया गया. उसकी चाकू मार व गला रेतकर हत्या की गयी थी. पुलिस के लिए यह चुनौती था. इसके लिए तकनीकी टीम का भी सहयोग लिया गया. इस क्रम में इम्तेयाज के दो दोस्तों के घटनास्थल के आसपास मौजूदगी की पुष्टि हुई. दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. दोनों ने अपना दोष कबूल कर लिया. स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि इम्तेयाज व उसका दोस्त एक ही लड़की से प्रेम करते थे. तीनों आपस में ऑनलाइन फ्री फायर गेम भी खेलते थे. इम्तेयाज गेम अच्छा खेलता था. इस बात की भी ईर्ष्या दोनों में थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel