रामनगर. नगर के नेपाली टोला मोहल्ला के वार्ड सं. 2 निवासी मनुराज शर्मा अपनी पत्नी व चार वर्षीय मासूम बेटे के साथ एक विमान दुर्घटना में नेपाल में बुधवार को मौके पर मौत हो गई. इसकी सूचना से पूरे रामनगर क्षेत्र के लोग अवाक रह गए. मिली जानकारी अनुसार नेपाल शौर्या एयरलाइंस के टेक्निकल सदस्य के रूप में मृतक मनुराज सदस्य थे. उक्त एयरलाइंस के सदस्यों और पत्नी और बच्चे के साथ काठमांडू जा रहे थे. इसी दौरान त्रिभुवन इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर विमान ने लैंड किया. इसी दौरान विमान में अज्ञात कारणों से आग पकड़ लिया.देखते- देखते धुंए का बड़ा गुब्बारा आकाश में उठने लगा. इसमें सवार नेपाली टोला के स्व.लोकनाथ शर्मा के बेटे मनुराज शर्मा उनकी पत्नी प्रिजा खतिवडा और उसके चार वर्षीय पुत्र अधिराज शर्मा बाहर नहीं निकल पाएं. उन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. उक्त विमान में मौजूद 18 सदस्य जल गए. इस संबंध में वार्ड 2 के वार्ड पार्षद राकेश सिंह ने बताया कि नेपाली टोला के तीन लोगों की मौत विमान दुर्घटना में हो गई. वे अपने पैतृक घर में आते जाते रहते है. मृतक के पिता लोकनाथ शर्मा यहां के घर में हमेशा रहते थे. मृतक के बड़े भाई दिल्ली में रहकर नौकरी करते है. साथ ही बड़ी बहन नेपाल में रहती है. ये तीनों अपनी मां के साथ नेपाल में रहने लगे है. पति पत्नी दोनों नौकरी पेशा थे. उनकी पत्नी बिजली विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर थी. इनकी मौत को लेकर नगर सभापति गीता देवी, सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह, उपसभापति श्वेता कुमारी और उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है