मैनाटाड़ . पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के भड़भड़वा गांव में हुई आग लगी की घटना में एक घर जलकर राख हो गया. वहीं घर में रखे लाखों रुपये की संपत्ति की अग्नि की भेट चढ गई. अग्नि पीड़ित भड़भड़वा गांव निवासी रहमुद्दीन मियां ने बताया कि वह अपने मवेशियों के पास मच्छर से बचाव के लिए अलाव जलाए थे, तभी अचानक अलाव से उड़ी चिंगारी से आग लग गई. वे लोग जबतक समझते और आग को बुझाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण लिया और घर सहित घर मे रखे सभी समान जलकर राख हो गया. वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी वह ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से घर में रखें कपड़े, बर्तन, राशन सहित अन्य आवश्यकता की सामग्री जलकर राख हो गई. वही मुखिया प्रतिनिधि नेसार अहमद ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए राहत राशि की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है