नरकटियागंज. ब्लॉक रोड अवस्थित एलीट कोचिंग सेंटर के बच्चों ने एक बार फिर मैट्रिक परीक्षा में अपना जलवा दिखाया है. कोचिंग से तैयारी करने वाली छात्रा सिमरन सर्राफ ने 467, दीक्षा कुमारी ने 461, एंजेल ने 459, शाइस्ता प्रवीन में 450, सुमैया खातून ने 448, जीवन कुमार उर्फ प्रीतम जायसवाल ने 447, मनीष कुमार ने 446, मो कैफ ने 442, सोनम कुमारी ने 441, जिया कुमारी ने 440, रिपु कुमारी ने 437, जिया मिश्रा ने 435, प्रियांशी कुमारी 432, साक्षी मिश्रा 410, रौशनी कुमारी ने 407, यासिर अली ने 403 और हर्षिता मिश्रा ने 403 अंक प्राप्त किए हैं. संस्थान के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि कोचिंग के लगभग 20 छात्र छात्राओं ने 80 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किया है जबकि अधिकांश छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि बच्चों के मेहनत एवं लगन और संस्था के शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन के कारण परिणाम प्रतिवर्ष बेहतर आ रहे हैं. छात्र छात्राओं के आशातीत परिणाम पर कोचिंग के मेंटर प्रकाश कुमार, शिक्षक चन्द्र भूषण तिवारी, अरविंद गुप्ता, सतीश सिंह, रंजीत गुप्ता, आकीब उमर, पवन कुमार ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

