बेतिया. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों का संचालन अगले सोमवार से मॉर्निंग शिफ्ट में करने का निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है.अब रामनवमी की छुट्टी के बाद से गर्मी की छुट्टी होने तक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को मॉर्निंग शिफ्ट में चलने का निर्देश दिया है.इस को लेकर शिक्षा विभाग की निदेशक साहिल द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालय संचालन में इस निर्देश अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश जारी किया है.जिसमें निर्देश है कि छात्र-छात्राओं की प्रार्थना विद्यालय में 6:30 से शुरू हो जाएगी. जबकि पहले घंटी 7:00 से 7:40 तक होगी. तीसरी घंटी के बाद सुबह 9:00 बजे से लेकर 9:40 तक मध्यान्ह भोजन के लिए समय दिया गया है. इस दौरान बच्चे भोजन करेंगे. वहीं दोपहर 11:40 से 12:20 तक सातवीं घंटी होगी. इसके बाद छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी जाएगी दोपहर 12:20 से 12:30 तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के स्तर पर शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए विषयों की समीक्षा की जाएगी. जिसमें छात्रों को दिए गए गृह कार्य की भी समीक्षा होगी. इसके साथ ही अगले दिन के कार्य योजना पर भी चर्चा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

