7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल टॉवर से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत 12 गिरफ्तार

पुलिस टीम ने छापेमारी कर अंतर जिला चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है.

बेतिया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर अंतर जिला चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी के समान के साथ सरगना समेत 12 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घटनास्थल पर उनका मोबाइल फोन का टावर लोकेशन भी मिला है. एसपी डा शौर्य सुमन ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर वार्ड तीन निवासी ललन राय, मुन्नीलाल राय, राजा कुमार, मोतीपुर वार्ड छह के मिथिलेश कुमार, मोतीपुर पुरानी बाजार के सुमन कुमार, मोतीपुर सेंधवारी के मणि कुमार, संजय महतो, कांटी थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी गोलू कुमार, श्यामपुर वार्ड 10 के विक्रम कुमार, श्यामपुर वार्ड 11 के गौरव कुमार, बोचहा थाना क्षेत्र के भोरहा वार्ड सात के कमलेश राम व काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड निवासी दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से जगदीशपुर व मझौलिया के विभिन्न टावरों से चोरी की गई 118 पीस बैटरी, एक ट्रक, एक पिकअप व लोहा का एक कटर जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि विगत कुछ माह में जगदीशपुर व मझौलिया थाना क्षेत्र के कुछ टावरों से बैटरी की चोरी हुई थी. चोरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ टू रजनीशकांत प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित किया गया था. टीम ने छापेमारी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में चोरी की इन घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. उनके आपराधिक इतिहास के जानकारी के लिए आसपास के जिला के पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ टू के अलावा तकनीकी शाखा के ज्वाला कुमार सिंह, नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, तकनीकी शाखा के दारोगा नरेश कुमार, अजय कुमार चौधरी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel