19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगहा में फोर व्हीलर और बाइक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर

नगर क्षेत्र के एनएच 727 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर द्वारा सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी गई.

बगहा. नगर क्षेत्र के एनएच 727 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर द्वारा सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी गई. यह दुर्घटना बगहा दो प्रखंड अंतर्गत रेलवे ढाला चौक के समीप हुई. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फोर व्हीलर की रफ्तार काफी तेज थी और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण यह सीधी बाइक से जा टकराई . टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. जहां चिकित्सक डॉ.एसपी अग्रवाल की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया. डॉ. अग्रवाल ने बताया कि घायलों की पहचान डुमवलिया डीह निवासी 22 वर्षीय राजा कुमार और 25 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है. डॉक्टर के अनुसार, दोनों युवकों के पैर और शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.अस्पताल में इलाज जारी है .इस दुर्घटना के बाद एनएच 727 पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जिसे स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया . स्थानीय लोगों में आक्रोश लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियंत्रण की कमी के कारण दुर्घटनाएं आम होती जा रही हैं.लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel