गौनाहा. स्थानीय पुलिस व एसएसबी के संयुक्त छापामारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. 66 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को पुलिस और एसएसबी ने गिरफ्तार कर जेल दिया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसएसबी के साथ की गई संयुक्त छापेमारी के दौरान 6:30 बजे सुबह में मांगुराहा रेंज के जंगल के रास्ते से आ रहे चार गांजा तस्करों को 66 किलो नेपाली गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. चारों तस्कर गांजा का बंडल अपने पीठ पर लेकर आ रहे थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे मजदूर हैं, उन्हें 3000 रूपए मजदूरी देने को किसी के द्वारा कहा गया था. वह चारों तस्कर नेपाल के बागमती राज्य, साकिन हनुमान झूला, वार्ड संख्या 9, थाना माड़ी, जिला चित्तवन का निवासी बताये हैं. मौके पर एसआई वीरेंद्र कुमार पासवान, एएसआई आलोक कुमार साथ में एसएसबी के पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है