योगापट्टी. बेतिया योगापट्टी मुख्य सड़क में प्रखंड के बेलबनवा गांव के समीप एक झाझा मेल वाहन और एक बाईक की आमने-सामने की टक्कर गुरुवार की सुबह हो गई. जिसमें बाईक पर सवार तीन लोग सहित झाझा मेल के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहयोग से 112 पुलिस टीम ने सभी को इलाज के लिए योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर रूप से घायलों को बेहतर ईलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान नवलपुर थाना क्षेत्र के दुधियवा निवासी पन्नालाल चौधरी, सुदामा यादव और राजेश चौधरी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाईक सवार तीनों व्यक्ति नवलपुर से हरपुरवा जा रहे थे. तभी बेतिया की ओर से आ रही झाझा मेल गाड़ी अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. जिससे यह गंभीर हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही योगापट्टी थाने की 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं वाहन चालक घायल की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव निवासी अशोक प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस ने चालक के प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना की जानकारी ले रही है. इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉ. स्वीटी रानी ने बताया कि तीन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. जिसको बेहतर इलाज के लिए तीनों को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि एक घायल का इलाज योगापट्टी सीएचसी में कर किया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. योगापट्टी थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त झाझा मेल तीन पहिया वाहन और बाईक को जब्त कर थाना लाकर पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

