बगहा. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भूमि विवाद का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो भूमि विवाद को लेकर विवाद व मारपीट नहीं होती हो. हालांकि भूमि सर्वे का काम भी जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम चौतरवा थाना क्षेत्र के करजनिया परसौनी गांव में दो पट्टीदारों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष से अजीत राम (25 वर्ष), सोहन राम (60 वर्ष), दूसरे पक्ष से धर्मेंद्र राम (32 वर्ष), मुस्कान कुमार (35 वर्ष) घायल हो गए. परिजनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और उन्होंने बताया कि इलाज के बाद घायलों की स्थिति सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है