मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के धनहा पंचायत में मंगलवार की देर रात में लगी भीषण आग से चार झोपड़ी जलकर खाक हो गया. पैक्स अध्यक्ष मनीष सिंह राणा व समाजसेवी विकास यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि फेकू यादव के घर से आग लगी और उनके पुत्र हरेंद्र यादव तथा ललित पटेल का घर जलकर राख हो गया. फेकू यादव की पांच बकरियां जल गयी. जिससे हजारों रुपये की नुकसान हुई है. आग लगने का वास्तविक कारण ज्ञात नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाई गयी. थाना के ठीक सामने यह अगलगी की घटना घाटी है और हद तो तब हो गयी की थाने में आग बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन नहीं है. इससे बड़ी कुव्यवस्था और क्या हो सकती है. अगर ग्रामीणों ने आग नहीं बुझाई होती तो और कई गांव जलकर खाक होता. मधुबनी सीओ नंदलाल राम ने बताया कि मौके पर जरूरत की सामग्री एवं दवा वितरण किया जा रहा है. सरकार के तरफ से सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया हल्का कर्मचारी को निर्देशित किया गया है. वही वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह के सहयोग से बुधवार को अग्नि पीड़ित परिवार में राहत सामग्री, कपड़ा आदि का वितरण किया गया. विधायक के निजी सचिव प्रदीप पांडेय, मनीषा सिंह राणा, सुनील तिवारी, वीरेंद्र तिवारी आदि ने राहत वितरण कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

