बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत धनहा थाना की पुलिस ने सोमवार की देर रात अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे सघन वाहन जांच के क्रम में धनहा-रतवल गौतम बुद्ध सेतु से एक किलो चरस के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस व एक स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है. उक्त जानकारी धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में सीमावर्ती यूपी के हनुमानगंज थाना के हनुमानगंज गांव निवासी विजय चौधरी, जटहा थाना के जटहा बाजार निवासी अफरीदी, धनहा थाना के कठार गांव निवासी सुरेंद्र यादव व संदीप कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर सोमवार की रात में पुलिस द्वारा धनहा-रतवल गौतम बुद्ध सेतु पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम उत्तर प्रदेश से आ रहे एक स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया गया तो चालक भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस बल की सक्रियता से वाहन को पकड़ लिया गया. वही जांच किया गया तो स्कॉर्पियो से एक किलो चरस बरामद हुआ. पुलिस ने चरस समेत स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. बता दें कि बरामद चरस की दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार संदीप एवं उत्तर प्रदेश के हनुमानगंज निवासी विजय चौधरी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना में कांड अंकित कर गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत बगहा भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है