बगहा. जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा मिल रही खदान कालाबाजारी की शिकायत को गंभीरता से लेते एसडीएम गौरव कुमार के द्वारा रामनगर प्रखंड में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की जांच की गई .जिस दौरान जांच के क्रम में 5 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को खदान कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया.जिसमें नगर परिषद रामनगर में मनोज कुमार केसरी, व एजाज अहमद, एवं प्रखंड के पंचायतों में क्रमश तौलाहा में अवध किशोर राव व संजीत कुमार राव व सोहसा पंचायत में सोहसा गांव के प्रभु पंडित शामिल है .एसडीएम ने जांच के दौरान स्पष्ट आदेश दिया की खाद्यान्न कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.जांच में खदान कालाबाजारी करने मामले में कुल पांच जन वितरण दुकानदारों की दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है.साथ ही इन सभी कालाबाजारी करने वाले जन वितरण दुकानदारों से खदान कालाबाजारी मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से रामनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए खदान रिकवरी कराते हुए 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय में सुपुर्द करने का निर्देश दिया है.बता दे कि एसडीएम के सख्त कार्रवाई से जन वितरण दुकानदारों में हड़कंप का माहौल कायम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

