नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रविवार की देर शाम आग लगने से एक झोपड़ी और झोपड़ी में बंधे दो मवेशी बुरी तरह झुलस गये. इनमें से एक गाय के बछड़े की मौत हो गयी है. जबकि गाय की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि फूलदेव पासवान के घर में बिजली के शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग की लपटों को देखकर आसपास में अफरा तफरी मच गई. हालांकि स्थानीय लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच तबतक झोपड़ी व उसमें रखा हुआ समान अनाज, कीमती लकड़ी आदि जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर हुए मुखिया प्रतिनिधि शेख बादल व वार्ड सदस्य दिग्विजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और अग्निपीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया की घटना की जानकारी अंचल प्रशासन व शिकारपुर थानाध्यक्ष समेत पशुपालन विभाग को भी दी गयी है. वहीं अग्निपीड़ित पीड़ित फूलदेव पासवान ने बताया कि मवेशी जलने व जख्मी की सूचना नरकटियागंज के पशु चिकित्सक को दी गई, लेकिन सोमवार को पशु चिकित्सक नहीं पहुंचे . इधर वही दूसरी तरफ रविवार की देर रात्रि रेलवे अस्पताल के पीछे स्लीपर लकड़ी गोदाम के पास झाड़ी में आग लग गई. इससे रेल परिसर में अफरातफरी मच गयी. हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचीं अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. सीओ सुधांशु शेखर ने ने बताया रामपुर में आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार हर संभव मदद दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

