बैरिया. थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत समिति सदस्य के पति करीमन चौधरी उर्फ प्रहलाद चौधरी पर एक महिला ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया है कि मैं और मेरी रिश्तेदार विशाखा दास बगही रतनपुर पुलवा टोला वार्ड नंबर 16 में अपने संबंधी रमेश साह के यहां आई हैं. वह एक सप्ताह से पुलवा टोला चौक पर सामान खरीदने आते जाते थी. एक दिन पंचायत समिति सदस्य पति करीमन चौधरी व हरेंद्र पासवान ने एक सप्ताह पूर्व में चौक के समीप हम लोगों को रोककर रुपये का लालच दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रेरित करने लगा. हम दोनों ने इनकार कर दिया. इसके बाद आरोपीगण गत 16 मई की रात्रि 10 बजे घर में अचानक घुसकर हम लोग के साथ मारपीट करने लगे. करीमन चौधरी मुझे पड़कर पटक दिए तथा मेरे साथ नाजायज संबंध बनाने का प्रयास करने लगे. मेरे प्राइवेट पार्ट को नुकसान भी पहुंचा. वहीं हरेंद्र पासवान ने मेरे रिश्तेदार विशाखा दास को पकड़ कर बदसलूकी करने लगा तथा उसने भी मेरी सहेली के प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान पहुंचाया. हम लोग चिल्लाई तो अगल-बगल के लोगों आए. तब जाकर हम दोनों की जान बची थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है