20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास में 1.50 लाख अवैध वसूली में दो पर प्राथमिकी

योगापट्टी प्रखंड के बरवा ओझा व दरवलिया पंचायत के 15 लाभुकों से एक लाख 50 हजार अवैध राशि वसूली करने के मामले में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

बेतिया. योगापट्टी प्रखंड के बरवा ओझा व दरवलिया पंचायत के 15 लाभुकों से एक लाख 50 हजार अवैध राशि वसूली करने के मामले में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. योगापट्टी थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि बरवा-ओझा पंचायत के ग्रामीण संतोष कुमार के आवेदन पर सिरिसिया वार्ड संख्या-2 निवासी सुदीश कुमार कुशवाहा व विजय कुमार कुशवाहा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि पीएम आवास का लाभ दिलाने के लिए 15 लाभुकों से 10-10 हजार रुपये लेने की शिकायत सुदीश प्रसाद कुशवाहा ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से की थी. मामले की जांच डीआरडीए निदेशक अरुण प्रकाश से कराया गया. जिसमें गीता देवी, अन्हैया देवी, मीरा देवी एवं शोभा देवी बरवा ओझा व हथिया दरवलिया पंचायत के रहने वाले है. तथा मालती देवी बरवा ओझा पंचायत की निवासी है. ये सभी आवास योजना के लिए पात्र भी नही है और इनका नाम भी आवास योजना के सर्वे सूची में अंकित नहीं है. तो यह बात सामने आई कि सुदीश व विजय कुशवाहा ने ही पीएम आवास का लाभ दिलाने के लिए पैसे की उगाही किया है. इसको लेकर डीआरडीए निदेशक ने आवास सहायक को एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel