नौतन. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में आपसी विवाद लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में ललिता देवी घायल हो गई. घायल के बयान पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कांड अंकित कर मामले की जांच में जुट गयी है. इस मामले में बिंदा देवी, मोटर राम, पूनम देवी और कुमुद मुखिया को नामजद किया गया है. बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष गाली गलौज करने लगा. मना करने पर मारपीट की गई. इस दौरान मोटर राम, कुमुद मुखिया और पूनम देवी हाथ लिए डंडे से हमला कर ललिता देवी को जख्मी कर दिया. साथ सभी आरोपी गले से सोने का मंगलसूत्र निकाल लिया. पुलिस दर्ज केस के आलोक में जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

