13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah News :डेढ़ करोड़ के वित्तीय अनियमितता की आशंका, जनसंपर्क कार्यालय के कई अभिलेख जब्त

Bettiah News :जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सोमवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

Bettiah News : जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सोमवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, ओएसडी सुजीत कुमार भी मौजूद रहे. इस क्रम में डीएम ने जनसंपर्क कार्यालय में विगत चार वर्षो के आवंटन पंजी, कैस बुक, स्वीकृत्यादेश समेत विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान हीं जिला वरीय कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार को भी तलब करते हुए कार्यालय में बुलाया गया और उनसे भुगतान के संबंध में नियमावली एवं सत्यापन कराया गया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि लगातार मिल रहीं शिकायतों के मद्देनजर सोमवार को कार्यालय के अभिलेखों की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि कार्यालय में करीब डेढ़ करोड़ के वित्तीय अनियमितता का मामला प्रथम दृष्टया सामने आया है. इससे भी ज्यादा अनियमितता होने की संभावना है. इसलिए आधा दर्जन से ज्यादा अभिलेखों एवं संचिकाओं को जब्त किया गया है. उसकी जांच करायी जा रही है. सभी जांच रिपोर्ट आने के बाद किस स्तर पर वित्तीय अनियमितता की गयी है, उसका समेकित विवरणी तैयार करते हुए संबंधित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Bettiah News : जिलाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करते हुए कई भुगतानों को लंबित भी रखा गया

डीएम ने बताया कि कई ऐसे मामले आये हैं कि बिना सक्षम पदाधिकारी के स्वीकृत्यादेश के भारी भरकम राशि का भुगतान किया गया है. इतना हीं नहीं कई ऐसे मामले भी सामने आये हैं कि पूर्व के जिलाधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करते हुए कई भुगतानों को लंबित भी रखा गया है. ऐसे भी मामले आये हैं कि जिला जनसंपर्क कार्यालय में वाहन का संचालन हुआ है, लेकिन अभी भी संबंधित वास्तविक वाहन स्वामी को भुगतान नहीं किया गया है, लेकिन संचिका में भुगतान दर्शाया गया है. वहीं राज्य के जनसंपर्क निदेशालय की ओर से प्रचार-प्रसार के लिए आवंटित राशि से विलासिता संबंधी यथा एयर कंडीशन, बैट्री, इंवर्टर आदि सामग्री की खरीदारी कर ली गयी है. जांच में यह भी सामने आया है कि कई ऐसे भुगतान किये गये है, जिनका कोई औचित्य हीं नहीं है. कई आपूर्तिकर्ता भी आ सकते हैं लपेटे में: जनसंपर्क कार्यालय में हुई वित्तीय अनियमितता में कई आपूर्ति कर्ता भी लपेटे में आ सकते हैं. जांच में यह भी बात सामने आयी है कि ओवरराईटिंग कर संचिका में हेराफेरी की गयी है. वहीं कई ऐसे आपूर्तिकर्ताओं के विपत्र भी अभिलेखों में आये गये हैं, जिनका कारोबार किसी अन्य ट्रेड में है, लेकिन विपत्र पोस्टर बैनर आपूर्ति का लगाया गया है. वहीं कई ऐसे पोस्टर बैनरों के आपूर्तिकर्ताओं को लगातार लाखों रुपये का भुगतान बिना सक्षम पदाधिकारी के सत्यापन के हीं कर दिया गया है. आपूर्तिकर्ताओं की भुगतान की तिथि के बाद का फोटोग्राफ लगाया गया भी पाया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel